इंद्री: VIP कॉलोनी में किताबों के पीछे छिपा कोबरा सांप, सनेकमैन महिंद्र खेड़ा ने पकड़ा
Indri, Karnal | Aug 2, 2025 आज सुबह 10 बजे इंद्री की VIP कॉलोनी में बने घर में किताबो के पीछे छिपा कोबरा सांप जिस को पकड़ा सनेकमैन महिंद्र खेड़ा ने बताया कि आज कल मौसम की वज़ह से आम बात है कि घरों में सांप घुस जाते हैं ऐसे में अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखें।