मामला प्रयागराज के अल्लापुर कब्रिस्तान के पास की है,जहां पर आज बुधवार को सुबह करीब 9:00 के आसपास पुराने तारों में अचानक भीषण आग लग गई,आग लगने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया, तथा लोगों द्वारा विद्युत विभाग को मामले की सूचना दी गई,मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत सप्लाई बंद कर आग पर काबू पाया गया है।