नगर मोरडा के सीताराम मंदिर से गोवर्धन भगवान की 28वीं पदयात्रा रवाना
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 2, 2025
ग्राम पंचायत जहांनगर मोरडा के सीताराम मंदिर से रविवार सुबह 10:00 बजे विधिवत रथ व ध्वज पूजन उपरांत गोवर्धन महाराज की 28वीं पदयात्रा रवाना हुई जिसे ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया मुझे जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अमन चैन की मंगल कामना को लेकर प्रत्येक वर्ष सीताराम मंदिर से गोवर्धन भगवान की पदयात्रा रवाना होती है