गोड्डा जिले के टेसोबाथन गांव के किसान ने झारखंड सरकार से सहायता की मांग की। गोड्डा जिले के टेसोबाथन गांव के किसान को कृषि प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार दिया गया था, प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब तक सरकारी किसी भी तरह का सुविधा नहीं मिला है इसलिए सरकार से डीप बोरिंग या सिंचाई को की मांग की है