रावतभाटा: सवा करोड़ की लागत से रावतभाटा के पुल का हुआ जीर्णोद्धार, पहली बरसात में सतह टूटी, जांच की मांग तेज
क्षेत्र के लोगों ने शनिवार शाम 6 बजे बताया कि रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर की सीएसआर मद से जीर्णोद्धार हुआ सबमर्सिबल पुल पहली ही बरसात में दम तोड़ने लगा है। 1.05 करोड़ की लागत से बना यह पुल महज 11 महीने पहले शुरू हुआ था। लेकिन बरसाती पानी और बांध से छोड़े गए पानी के दबाव में इसकी सतह पर गड्ढे उभर आए, शिलापट्टिका तक टूट गई। 500 मीटर लंबा यह पुल 50 गांवों को जो