झंझारपुर: लोहना पाठशाला के पास एनएच से 675 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त
भैरवस्थान थाना क्षेत्र में एनएच के रास्ते जा रहे शराब लदे पिकअप वाहन को पुलिस ने बुधवार को खदेड़ कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुअनि परिजन पासवान सुरक्षा बल के साथ दिवा गश्ती पर थे। तभी उन्हें एक पिकअप वाहन से शराब ले जाने की सूचना मिली।