खालवा: जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यदित्य शाह ने गौशाला में भेंट की लिफ्टिंग मशीन
गुरुवार को दोपहर 2 बजे ग्राम रोशनी स्थित राधेकृष्णा गौशाला में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यदित्य शाह ने गौशाला की बचत राशि पांच लाख रुपये से बनने वाले टीन शेड कार्य का भूमिपूजन किया। शेड निर्माण से गौवंशों को गर्मी और बरसात से राहत मिलेगी तथा उनके संरक्षण और देखभाल में सुविधा होगी। उन्होंने अपनी ओर से लोफ्टिंग मशीन भी भेंट की।