सिराथू: जिला अधिकारी ने सिराथू क्षेत्र जाकर सबसे बड़े मूल्य के दो बैनामा विलेखों का किया सत्यापन
सोमवार दोपहर कौशांबी जिला अधिकारी मधुसूदन सिराथू तहसील क्षेत्र के उदहिन बुजुर्ग गांव पहुंचे थे।जिले के विभिन्न उप निबंधक कार्यालय में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों में से सबसे बड़े मूल्य के दो विक्रय विलेख संख्या 4605/25 और 4644/25 का सत्यापन किया है।यह जमीन उदहिन बुजुर्ग की है जो सिराथू से धाता मुख्य मार्ग से सटी हुई है और आबादी के करीब है।