सतबरवा: रेवारातु में पत्थर खनन लीज के विरोध में आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का सीओ ने लिया पक्ष
सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के रेवारातु पंचायत में पत्थर खनन लीज के विरोध में आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का पक्ष जानने के लिए पलामू उपायुक्त के आदेशानुसार सतबरवा अंचलाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की और राजस्व कर्मचारी शनिवार दोपहर 4 बजे गांव में पहुंचे। ग्रामीण ने बताया कि खनन किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। पूरे पहाड़ में पेड़ पौधे हैं जिसकी जांच की जा सकती है।