जालौन: गायर गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, पुलिस और राजस्व टीम जांच में जुटी
Jalaun, Jalaun | Oct 28, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के गायर गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई है,आग लगने से घर ने रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया,आग की लपटों को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया,वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई,फिर आग पर काबू पाया गया,दिन मंगलवार समय 5 बजे पुलिस और राजस्व की टीम ने जांच पड़ताल की है। घर में सामान मोबाइल साइकिल सब जल गए है ।