हनुमना: वीरेंद्र मिश्रा हनुमना से और भारथ लाल सोनी खटखरी से बने कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष
Hanumana, Rewa | Dec 18, 2025 हनुमना से वीरेंद्र मिश्रा और खटखरी से भरथ लाल सोनी को कांग्रेस कमेटी का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।कांग्रेस कमेटी द्वारा मऊगंज जिले के ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की गई।जारी सूची में मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के समर्थक वीरेंद्र मिश्रा को हनुमना भारत लाल सोनी को खटखरी वही मृत्युंजय चतुर्वेदी को मऊगंज एवं आनंद सिह को देवतालाव अध्यक्ष बनाया गया