बेनीपुर: बेनीपुर नगर व प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा एवं चित्रगुप्त पूजा की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है
बेनीपुर नगर व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में काली पूजा एवं चित्रगुप्त पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है क्षेत्र के सझुआर, बहेड़ा, महीनाम, त्रिमुहानी ,सुपौल ,धेरुख, पोहद्दी,डखराम लक्ष्मणपुर ,धरोरा, तुमौल आदि विभिन्न गांव में काली एवं चित्रगुप्त पूजा को लेकर रविवार को क्षेत्र के बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ जुटा रहा