कर्वी: लालापुर के बाल्मिक आश्रम के महंत पर पुजारी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे
लालापुर बाल्मिक आश्रम के महंत भरतदास पर पुजारी नरेंद्र द्विवेदी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।और मामले की शिकायत लेकर आज सोमवार की दोपहर 12:30 बजे एसपी कार्यालय पहुंचा है। पुजारी नरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत है रैपुरा थाने में किया था, पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे थक हार कर वह एसपी कार्यालय पहुंचा है।