आदित्यपुर गम्हरिया: गम्हरिया में तूफान मोन्था का दिखने लगा असर, दोपहर में ही छाया अंधेरा, धान फसल को लेकर किसान चिंतित
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात मोन्था का असर मंगलवार को गम्हरिया में भी देखने को मिला. सुबह से ही हल्की बादल व धूप रहने के साथ ही दोपहर तीन बजे बारिश के साथ अचानक अंधेरा सा छा गया. इससे आदित्यपुर कांड्रा मुख्यमार्ग पर सन्नाटा छा गया. बेमौसम हुई बारिश से क्षेत्र के किसानों को भी अपने धान की फसलों के खराब होने की चिंता सताने लगी है. गम्हरिया प्रखंड के बुरूड