कनवास थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई न्यायालय से जारी वारंटों की तामील के तहत की गई। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे जारी प्रेस नोट में कोटा ग्रामीण एसपी के अनुसार पुलिस ने मुकदमा नंबर 80/2018 में वांछित आरोपी युवराज सिंह को गिरफ्तार किया।