खाजूवाला: 61 हेड 20 केवाईडी के पास बीएसएफ ने पकड़ी नशीली टेबलेट
खाजूवाला के 61 हेड 20 केवाईडी के पास बीएसएफ ने नशीली टैबलेट पकड़ी है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ डीजी बीकानेर महेश चंद जाट के नेतृत्व ओर इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बीएसएफ ने बाइक पर से 800 नशीली टैबलेट बरामद की। वही बाइक चालक बीएसएफ को देखकर बाइक ओर टैबलेट छोड़कर फरार हो गया।