मधुपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अनुज्ञप्ति प्रदत्त देशी शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार को काटकर भीतर प्रवेश किया और गल्ले में रखे लगभग पाँच हजार रुपये नकद के साथ-साथ हजारों रुपये मूल्य की देशी शराब पर हाथ साफ कर दिया।