आरोपी आशीष निवासी पटेर थाना आनन्दपुर झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा।शिकायतकर्ता सुमित कौडा निवासी गाँव किशनु कोडासी बिहार वर्तमान पता गाँव केसरी ने थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी आशीष ने उसके भाई गनौरी (आयु करीब 26 वर्ष) के गुप्त अंग में प्रेशर पाईप से हवा डाल दी जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है।