फ़िरोज़ाबाद जिले गांव गुदाऊ में सेना के जवान सूरज यादव का पार्थिक शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंहुचा, तो हर किसी की आंखे नम हो गयी। अंतिम दर्शानों के गांव में लोगो की भारी भीड़ लग गयी। ऒर नम आँखों के बीच शहीद सूरज यादव के जयकारों की गूंज सुनाई दी। वही पूरे राजकीय गाड़ ऑफ़ ऑनर के साथ जवान सूरज यादव के पार्थिक शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।