रहुई: कादी बीघा गांव में मां काली का खुला पट, भभूत लेने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Rahui, Nalanda | Sep 30, 2025 रहुई प्रखंड अंतर्गत कादी बीघा गांव में मंगलवार को महाअष्टमी पर मां काली का पट खुल गया। मां काली का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम ढ़लते ढ़लते हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में मां काली का महा प्रसाद के रूप में भक्तों को भभूत दिया जाता है। महाअष्टमी के दिन भभूत लेने के लिए बिहार के कोने