शामली: कच्चीगढ़ी निवासी ग्रामीण ने वन दारोगा पर बाइक छीनने का आरोप लगाया, पुलिस कार्यालय पहुंचकर की शिकायत
Shamli, Shamli | Sep 15, 2025 सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के गांव कच्चीगढ़ी निवासी आकिल पुलिस कार्यालय पर पहुंचा। ग्रामीण ने गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक वन दारोगा पर मारपीट कर बाइक छीनने का आरोप लगाया। ग्रामीण ने मामले में अधिकारियों से शिकायत करते हुए वन दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गढ़ीपुख्ता में दर्जनों आरा मशीनों पर पेड़ों की कटाई होती है।