बालोद: वरिष्ठ साहित्यकार पंडित गोरेलाल शर्मा का निधन, बालोद में ली अंतिम सांस, साहित्य जगत में शोक की लहर
Balod, Balod | Nov 1, 2025 बालोद जिले के वरिष्ठ साहित्यकार, संस्कृताचार्य और प्रेरणा साहित्य समिति बालोद के संरक्षक पंडित गोरेलाल शर्मा (पैरी वाले) का शनिवार शाम 4 बजे के करीब निधन हो गया। उन्होंने बालोद स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे जिले के साहित्यिक और शैक्षणिक जगत में गहरा शोक फैल गया है।