निवाली: परिवहन विभाग द्वारा धाबाबावडी में वाहनों की जाँच, जुर्माना राशि वसूली, आरटीओ ने की जाँच
Niwali, Barwani | Sep 19, 2025 ग्राम धाबाबावड़ी में सिलावद रोड़ पर वाहनों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान ओव्हरलोडिंग एवं अपूर्ण दस्तावेज पाये जानें वाले वाहनों के विरूद्ध चालान बनाये जाकर रू. 25000 का शमन शुल्क वसूला गया तथा 21 वाहनों के दस्तावेज चेक किये गयें। वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स एवं अग्निशमक यंत्र चेक किये गये। वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा एवं पी.यू.सी. चेक किये गयें।