मोदनगंज: मोंदनगंज और घोसी में 'मोंथा' तूफान से धान की फसल धराशाई
मोदनगंज एवं घोसी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को मोंथा तूफान का असर देखने को मिला। इस दौरान इलाके में पूरे दिन तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई जिससे किसानों के धान के फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है।