गोराडीह: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा
इधर सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप का है। जहां मंगलवार को करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौँद दिया। घटना में एक बाइक सवार की मौत मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।