जिले के अलग अलग दो थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों समेत 4 लोग घायल हो गए। इनमें दीप चंद्र पुत्र कढ़ोरी लाल 40 निवासी कल्याणपुर राहिन चौबिया, अपने चचेरे भाई कमलेश कुमार, भाभी सोनी के साथ बाइक से बसरेहर से घर लौट रहे थे, कुआं के नगरा के पास बाईकों की टक्कर में तीनों घायल हो गए। जबकि तिकोनिया पर फिसलने से ऋषभ निवासी अकालगंज घायल