पीथमपुर: पीथमपुर के बालाजी मंदिर में चोरी, मुकुट, छत्र समेत अन्य जेवरात गायब, CCTV में कैद हुई वारदात
Pithampur, Dhar | Sep 15, 2025 औद्योगिक नगरी पीथमपुर के बगदुन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित उद्योग पति बालाजी मन्दिर में रविवार-सोमवार दरमियान रात चोर ने मंदिर में बालाजी महाराज पर लगे छत्र और मुकुट सहित अन्य जेवरात चोरी कर लिए। मंदिर के पुजारी विजय गिरी ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो देखा की मंदिर का ताला टूटा हुआ है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई हैं।