राजौरी गार्डन: हरि नगर: पुलिस ने कुख्यात चोर को पकड़ा, चोरी के तीन मोबाइल बरामद
हरि नगर थाना की पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ नोनू के रूप में हुई है, वह वीरेंद्र नगर, हरि नगर, दिल्ली का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी के साथ, तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। हरप्रीत की उम्र 34 वर्ष है और यह पहले 17 चोरी, सेंधमारी और शस्त्र अधिनियम के मामलों में शामिल रहा है।