दातागंज: गूरा बरेला गांव के निवासी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत SDM से की है
गुरुवार शाम 3 बजे गूरा बरेला गांव के रहने वाले श्रीपाल पुत्र ख़मानी राम ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की है। उन्होंने बताया कि गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर मकान बना लिए है। और रास्ता भी बंद करने की कोशिश की जा रही। आरोपियों ने रस्ते में भी दीवार उठा दी है। और कब्जा कर रास्ता बंद करना चाह रहे है।