आजमगढ़ जिले के फूलपुर अवर अभियंता के नेतृत्व गुरुवार को दोपहर एक बजे से विद्युत विभाग की टीम द्वारा सरचार्ज माफी और ओटीएस के लिए इटकोहिया गांव में घर घर अभियान चलाया गया। इस दौरान 24 उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराया एक दिसंबर से विद्युत बकाया में सर चार्ज माफी, मूलधन में पच्चीस प्रतिशत छूट के विशेष अभियान में तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर गांव में स्थापित है।