भाटपार रानी: भाटपार रानी के बिशनपुर में अंडरपास में 2 दिन से पड़ा है कुतियों का शव, लोग हैं परेशान
भाटपार रानी के बिशनपुर में एक कुत्तिया का शव अंडरपास में पड़ा हुआ है। जिससे तेज बदबू आ रही है। इससे आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि इससे संक्रमण का भी खतरा है। तेज दुर्गंध की वजह से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करते मंगलवार के दो पाठ 2:00 बजे भी देखा गया।