गोबिंदपुर राजनगर: राजनगर साप्ताहिक हाट में भारी वाहनों से घंटों जाम, स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार प्रति सप्ताह बुधवार के दिन राजनगर में साप्ताहिक हाट बाजार लगाया जाता है,जिसमे प्रखंड क्षेत्र के करीब 254 गाँव के ग्रामीण कोने कोने से राजनगर सप्ताहिक हाट बाजार करने आते है,वहीं बुधवार की शाम करीब 5 बजे राजनगर जुगसलाई मुख्य मार्ग साहू कॉलोनी में भारी वाहनों के परिचालन से सड़क मार्ग घन्टो तक जाम रहा,वहीं स्थानीय लोगो ने इसका