नौगावां सादात: गुब्बारे वाला सिलेंडर फटने से नौगांवा में 5 साल के बच्चे की हुई मौत, एक घायल, सीओ ने दी जानकारी
मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव चुचेला के रहने वाला अनीस नौगावां सादात कस्बे के मौहल्ला नई बस्ती में बाइक पर गैस के गुब्बारे बेचने आया था। दोपहर में आस-पास के बच्चे उससे गुब्बारे खरीद रहे थे। इसी मोहल्ले में मोहम्मद फरमान अपनी पत्नी फरहीन और चार साल के बच्चे मोहम्मद अली रजान के साथ रहते हैं। रजान भी अनीस के पास गुब्बारे लेने गया। उसने गुब्बारा लिया और अपने।