बोलबा: बोलबा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां वन दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, दीपों से सजा मंदिर
Bolba, Simdega | Oct 20, 2025 बोलबा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां वन दुर्गा मंदिर में सोमवार के शाम 6:00 बजे धूमधाम के साथ दीपावली मनाई गई ।जहां पर पूरे मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया ,वहीं समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक साल यहां पर सैकड़ो की संख्या में दीप जलाकर धूमधाम के साथ दीपावली मनाई जाती है इधर इस मौके पर दूर से लोग पहुंचे,बताया गया कि देर रात मां की पूजा की जाएगी।