आज बुधवार शाम म करीब 6:00 बजे कुम्हेर थाना के पास एक शराबी को बचाने के प्रयास में बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गय, कस्बे के लोगों ने कुम्हेर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर फिलहाल घायल रेफर कर दिया है घायल युवक कम्हेर कस्बा पटवा मौहल्ला निवासी बताया जा रहा है