शाहजहांपुर: खिरनी बाग रामलीला मैदान में साधुओं ने मठ, मंदिर, श्मशान घाट, मरघट और गोचर की जमीनें खाली करवाने की मांग की
दरअसल श्री योगी औघड़ अखाड़ा के बैनर तले तमाम लोग खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने मठ, मंदिर, श्मशान घाट, मरघट और गोचर की जमीनों को खाली करवाए जाने की मांग की है। साधुओं का कहना है कि मठ मंदिर शमशान घाट की जमीनों पर जिले में लगातार कब्जा किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मोक्ष धाम गर्रा श्मशान घाट के अंदर अनाधिकृत तरीके से चलाई जा रही ठेकी।