रावतसर पुलिस ने अवैध देशी शराब बरामद की है पुलिस से रविवार को मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस ने कस्बे में दौराने गस्त मुख्य सड़क 22 एजी रोड पर अवैध 28 पव्वे देसी शराब बरामद की है पुलिस को देखकर नामजद आरोपी उमेश सदा अवैध शराब से भरा थैला फेक कर भाग गया रावतसर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।