#जल #जीवन #मिशन क्या स्कैम है?
#यूपी के #सीतापुर में जल जीवन मिशन के तहत बना एक ओवरहेड टैंक गिर गया।
जल जीवन मिशन क्या स्कैम है? यूपी के सीतापुर में जल जीवन मिशन के तहत बना एक ओवरहेड टैंक गिर गया। दावा है कि टैंक बनाने में 5.31 करोड़ रुपये से ज़्यादा का खर्च आया है। इसके पहले अभी लखीमपुर में भी कुछ दिन पहले एक पानी की टंकी इसी तरह ध्वस्त हो गई थी ।