बागीदौरा: बड़ोदिया गांव में भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बड़ोदिया गांव में आज बुधवार सुबह 11बजे श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बड़ोदिया में भगवान महावीर स्वामी निर्वाण महोत्सव पर मुल नायक भगवान आदिनाथ श्री का महा मस्तकाभिषेक किया । मुनि श्री शुद्ध सागर जी महाराज व क्षुल्लक अकम्प सागरजी महाराज के सानिध्य में मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलशा रोहण अमन जैन, संतोष जैन पुत्र महिपाल जैन तथा भगवान श्री