बेवर थाना क्षेत्र के गजियांपुर मधुरकरपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक वृद्धा और उनके पोते पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। नामजद आरोपियों ने वृद्धा के साथ मारपीट की और उनके बचाव में आए पोते पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।