चतरा: झरना गांव समीप खेत जोतने के क्रम में दो गुटों में हुई मारपीट में 6 लोग घायल,इलाज के लिए दो को किया गया हजारीबाग रेफर
Chatra, Chatra | Nov 8, 2025 चतरा जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र के झरना गांव समीप खेत में गेहूं लगाने के क्रम में दो गुटों में जमाकर मार पीट हो गया।जिसमें 6 लोग घायल हो गए।घायलों में इंद्रा गांव निवासी प्रकाश यादव,गणेश यादव,नीतू देवी,सर्जन यादव,नंदकिशोर यादव तथा वकील यादव है। जिसमें प्रकाश यादव तथा नीतू देवी को माथे में गंभीर चोट लगी है।