ललितपुर: ग्राम पाचौनी में व्यापक स्तर पर बालू के अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
तहसील ललितपुर अंतर्गत ग्राम पचौनी में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। संबंधित विभागीय जिम्मेदारों के संरक्षण में पाचौनी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नदी से बालू का अवैध खनन कर, उसको इकट्ठा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उच्चाधिकारियों को मामले को संज्ञान में लेने की आवश्यकता है ताकि, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।