मिर्ज़ापुर: गणेशगंज के सोनी धर्मशाला में सोनार समाज की बैठक में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने गणेशगंज की घटना को लेकर दिया बयान
बताते चले कि गणेशगंज मोहल्ले में एक महिला पर एक युवक द्वारा उसके गले में ब्लेड से हमला कर उसके हाथ की नस काटने के मामले में आक्रोशी सोनार समाज ने शनिवार की सुबह लगभग 11:30 बजे गणेशगंज स्थित सोनी धर्मशाला में घटना की निंदा को लेकर समस्त सोनार समाज ने बैठक की वही उस बैठक में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रभी पहुंचे गणेशगंज की घटना को लेकर दिया बयान सख्त होगी कार्रवाई