देवलथल: चौपता निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह सामंत ने BJPकी रीति नीति से प्रभावित होकर थामाBJP का दामन विधायक ने किया स्वगत
देवलथल तहसील के सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह सामंत ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर व डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल के कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम सभा चौपाता में भाजपा की सदस्यता ली । इस दौरान विधायक बिशन सिंह चुफाल ने उनके गले मे अंग वस्त्र डालकर उनका भाजपा पार्टी में उनका स्वागत किया,