9 दिसम्बर को जैविक हाट बाजार का शुभारंभ जिला अस्पताल के पास नगर निगम सब्जी मॉर्केट में किया गया है। यहां से शंकर टॉकीज के पीछे साहू बिल्डिंग निवासी अधिवक्ता वर्षिका साहू के द्वारा कोदो कुटकी का आटा खरीदा और घर के सदस्यों रोटी बना कर खाई और अचानक सबकी तबियत बिगड़ गई। वर्षिका सहित उनकी माँ और बहन भी इलाजरत है। वर्षिका ने आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे जानकारी दी।