आठनेर: नगर में मदार शाह बाबा उर्स पर चादर की भेंट, लंगर प्रसादी में शामिल हुए हजारों लोग
Athner, Betul | Nov 23, 2025 आठनेर नगर के वार्ड क्रमांक 14 श्री राम नायक निवास के सामने स्थित मदार शाह बाबा के दरबार में उर्स का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य आयोजन के साथ बाबा को चादर भेंट की गई और बाबा का उर्स धूमधाम से मनाया गया। नगर से सभी सर्व समाज इस आयोजन में शामिल हुआं इस अवसर पर लंगर भंडारे का आयोजन एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया।