लालगंज: खीरो थाना क्षेत्र के घूरी खेड़ा मजरे गहरी गांव में दबंग युवक ने महिला को बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर
खीरो थाना क्षेत्र के घूरी खेड़ा मजरे गहरी गांव में दबंग युवक ने महिला को बेरहमी से पिटा महिला की हालत गंभीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है उपचार वीडियो वायरल वीडियो कल देर शाम का बताया जा रहा हआपको बताते चलें 13 जून 2025 दिन शुक्रवार समय करीब 10:00 बजे दबंग युवक ने लात घुसो से महिला को पिटा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दबंग की पिटाई से महिला