भरनो: एमडीएम सामग्री ढोते कुम्हारों के बच्चों का वीडियो वायरल
Bharno, Gumla | Nov 29, 2025 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हरों के कई छात्र शुक्रवार को दोपहर साढ़े ग्यारह बजे एनएच 43 खरवागढ़ा के पास एमडीएम का सामान ढोकर घूमते नजर आए।पूछने पर बच्चों ने बताया कि एमडीएम का सामान खत्म हो गया था।इसलिए बच्चों को किराना दुकान चना,आलू ,दाल और तेल लाने भेजा है।अन्य बच्चे बाईक पर सामान स्कूल ले गए।शनिवार को बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुवा।