ताखा: इटुआहार गांव में जेसीबी से गड्ढे खोदकर महिला का रास्ता बंद, जमीन पर कब्जे का आरोप, DM से की गई शिकायत
*जेसीबी से गड्ढे खोदकर महिला का रास्ता बंदः इटुआहार गांव में जमीन पर कब्जे का आरोप, DM से की गई शिकायत* आपको बताते चले ऊसराहार थाना क्षेत्र स्थित इटुआहार गांव में एक महिला के घर का रास्ता अवरुद्ध करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जेसीबी मशीन से गहरे गड्ढे खोदकर महिला की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया।