मंदसौर: बारिश से फसल खराब: किसानों ने बिना सर्वे मुआवजे की मांग करते हुए SDM को सुशासन भवन में दिया ज्ञापन
अधिक बारिश एवं पीला मोजक से बीमारी से होने से सोयाबीन की फसल हुई खराब बिना सर्वे करा कर किसानों को मुआवजा दिया जाए बड़ी संख्या में विभिन्न गांव के किसानों ने एकत्रित होकर सुशासन भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सोपे ज्ञापन एसडीएम को,किसान हाथों ने खराब फसल सोयाबीन की लेकर पहुंचे कहां की पूरी तरह से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है,